SC ST Act suicide करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी विदिशा जिले में स्व.राजेंद्र सिंह चंदेल के घर पहुंचे । - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Latest News

KARNISENA.COM

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Thursday, October 25, 2018

SC ST Act suicide करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी विदिशा जिले में स्व.राजेंद्र सिंह चंदेल के घर पहुंचे ।

Vidisha 24 Oct. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी आज मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के युवा किसान राजेंद्र सिंह चंदेल के घर पहुंचे एससी एसटी एक्ट एट्रोसिटी संशोधन एक्ट के तहत किए गए झूठे मुकदमे से डर कर परिवादी पक्ष द्वारा ब्लैक मेलिंग से घबराकर आत्महत्या कर ली थी राजेंद्र सिंह चंदेल ने
हत्यारी तानाशाही बीजेपी सरकार के द्वारा काले कानून की चपेट में आकर कई निर्देश नागरिक जेल जा रहे हैं तो कइ झूठे मुकदमें ब्लैक मेलिंग से डरते हुए आत्महत्या कर रहे हैं।
कई लोग मुकदमे की गिरफ्तारीओं से डरकर परिवार से दूर फरारी काट रहे हैं दर दर की ठोकरें खा रहे है
सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि एक देश में इस प्रकार के दो-दो कानून नहीं चलेंगे।


















No comments:

Post a Comment

WWW.KARNISENA.COM