श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भारत का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसमे 50 लाख युवा बना व राजपूत जुड़े हुए है करणी सेना की शुरुआत राजस्थान से २००६ में हुई थे लेकिन यह सिर्फ राज्सथान तक ही सिमित था या कही या कहे तो राजनितिक सीमाओं की वजह से अन्य राज्यों में विस्तार नहीं किया जा रहा था तब श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा सम्पूर्ण भारत के अन्य १९ राज्यों में इसका विस्तार किया और बंद कमरों की राजनीति से ऊपर उठ कर समाज हिट सर्वोपरि रख कर रात दिन इसका गठन किया। करनी सेना के विस्तार ने तब और गति पकड़ी जब संजय लीला भंसाली को जयपुर में करणी सेनिको द्वारा पीटा गया और फिर आनंदपाल आंदोलन जिसमे ६ लाख लोग सावरदा में इकठ्ठा हुए थे और फिर राजपूताने के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन पद्मावत फिल्म का विरोध जिसने सम्पूर्ण भारत के सारे राजपूताने को एक जाजम पर ला कर खड़ा कर दिया। आज करणी सेना राजस्थान , मध्यप्रदेश गुजरात उत्तर प्रदेश हरियाणा महाराष्ट्र व् अन्य राज्यों फ़ैल चुका है और भारत में राजपूताने का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन चुका है जिसमे लगभग ५० लाख युवा करणी सैनिक जुड़े हुए है।
मध्य प्रदेश में ही लगभग १० लाख करणी सैनिक है एक आव्हान पर लाखो युवा एकत्रित हो जाते है १६ सितम्बर २०१८ को उज्जैन महारैली में लगभग ८ से १० लाख लोग एकत्रित हुऐ थे इसके अलावा मंदसौर, रतलाम में भी लगभग २ से ३ लाख करणी सैनिक आरक्षण आर्थिक आधार पर करने महारैली कर चुके है।
No comments:
Post a Comment