इंदौर मध्यप्रदेश । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं प्रांतीय सम्मेलन इंदौर में संपन्न हुआ।
टी चौईथ राम हॉस्पिटल के पास मथुरा भवन में इस कार्यक्रम को रखा गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नरसिंहगढ़ महाराज श्री राज्यवर्धन सिंह जी एवं सिरोही महाराव भी पधारे साथ ही बड़ी संख्या में राजपूत सरदार शामिल हुए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की स्थापना सन 1897 में 19 अक्टूबर के दिन संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बलवंत सिंह जी अवागढ़ के द्वारा की गई थी। महाराव रघुवीर सिंह बहादुर जी सिरोही इसके राष्ट्रीय संरक्षक एवं महेंद्र सिंह तवर में राष्ट्रीय अध्यक्ष है
अ.भा.क्षत्रिया महासभा के इस शताब्दी समारोह एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश के कोने-कोने से सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ राजपूत सरदार व युवा साथी सम्मलीत होने पधारे। https://www.karnisena.com/2023/09/akhil-bhartiya-kshatriya-mahasabha.html
समाजजन को संबोधित करते हुए विधायक महाराज श्री राज्यवर्धन सिंह जी नरसिंहगढ़।
No comments:
Post a Comment