देपालपुर में करणी सेना का महाआंदोलन । प्रदेश सरकार की बड़ा सकती है मुश्किले - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Breaking News

KARNISENA.COM

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjaCblIzUiszuu-DhyNYxFJOgjKG7V45EaZxWZnQ3guQ_ryA2s2vXq6L_TKB_nwxHZNyUBncRLFLsNoHITZWzqIJDtvQudK5SqzdS1_LuSCh2No4WYIxUmWoIUkFH2iKc_Mbw0QcnZln7HpnTdCd2DK2MzYv2cT9_ttBhFcgBNsvhHXEBmJmYuVULhbJwg/s16000/%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20News%20of%20Rajputana_20230827_145859_0000.jpg

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Sunday, May 7, 2023

देपालपुर में करणी सेना का महाआंदोलन । प्रदेश सरकार की बड़ा सकती है मुश्किले

देपालपुर । करणी सेना परिवार मध्य प्रदेश ने देपालपुर में अपनी पूर्व मांगे जो 8 जनवरी 2023  भोपाल के जनआंदोलन में रखी थी व प्रदेश सरकार के दो महीने में कमेटी बना कर पूर्ण करने के लिखित आश्वासन के बाद धरना व अनशन ख़त्म कर आंदोलन को रोक दिया था लेकिन मध्यप्रदेश सरकार अपनी बात से मुकरगई व 4 महीने के बाद भी मांगे लागू नहीं की गई इसी को लेकर एक बार फिर देपालपुर में महाआंदोलन का शंखनाद किया गया जिसमे हजारों करणी सैनिक एकत्रित हुए 24 अवतार मंदिर के पास, मंडी प्रांगण में दीप प्रज्जवलित व श्री रामचरितमानस की पूजन एवं महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित कर आमसभा का प्रारभ किया व सरकार को संदेश दे दिया की ये तो बस शुरुआत है इसके उपरांत एक विशाल रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली जिसका समापन महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

 करणी सेना परिवार मध्य प्रदेश के मुखिया ठा.जीवन सिंह शेरपुर ने कहां की मेरा संकल्प है कि जिस संकल्प को लेकर हम निकले थे उस संकल्प को पूरा करना है, हमनें भाजपा सरकार पर विश्वास जताया था लेकिन उसने हमारे साथ विश्वासघात किया, आज सभी भाईयों के बीच मेने शपथ ली है कि भारतीय जनता पार्टी को कभी भी वोट नहीं दूंगा. 

हम एक बार कांग्रेस पर विश्वास जताते है कि वह अपनी घोषणा पत्र में हमारी मांगों को रखेंगे और उन्हें पूरा करने का कार्य किया जावेगा और अगर यह नहीं हुआ तो हम स्वयं एक राजनीतिक दल बनकर चुनावी मैदान में उतरेंगे अपने साथियों को चुनाव लड़ायेंगे और हमारी मांगों को सड़क से सदन तक लेकर जायेंगे. 

यह लड़ाई जीवन सिंह जीवन की अंतिम साँस तक जारी रखेगा #करणी_सेना_परिवार
आगे भाषण में उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है अब इस धोखेबाज सरकार को हम सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे इनको गांव में नहीं घुसने देंगे और जगह-जगह काले झंडे दिखाएंगे
आज छोटी सी तहसील में भारी संख्या में उपस्थित होकर  सरकार को संदेश दे दिया की अगर राजपूत समाज की अनदेखी की गई व हमारी मांगे लागू नहीं की गई तो  इसतरह के आंदोलन और महारैली प्रदेश के हर एक ब्लॉक, तहसील व जिले में आयोजित की जावेगी जिसका परिणाम आने वाले चुनावों में स्पष्ट दिखाई देगा।

No comments:

Post a Comment

WWW.KARNISENA.COM