करणी सेना परिवार राजगढ़ ने लोकेंद्र गुर्जर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने ज्ञापन सौपा - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Latest News

KARNISENA.COM

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Thursday, February 16, 2023

करणी सेना परिवार राजगढ़ ने लोकेंद्र गुर्जर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने ज्ञापन सौपा


करणी सेना परिवार राजगढ़ ने लोकेंद्र गुर्जर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने राजगढ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कर प्राथमिकता दर्ज कर तुरंत कार्यवाही कि मांग कि 

देश की अखण्ड को तोड़ने व सामाजिक समरसता बिगाड़ने के उद्देश्य से लोकेन्द्र गुर्जर ग्वालियर द्वारा दशहरा मैदान BHEL में 12-फरवरी-2023 को भीम आर्मी व आजाद भारत पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खुले मंच से देश, गौमाता, ब्राह्मण व राजपूत समाज का नाम ले कर समस्त क्षत्रिय समाज को अपशब्द व गालियां दी  थी जिससे प्रदेश का समस्त राजपूत समाज बहुत आक्रोशित है अगर इस *लोकेन्द्र गुर्जर पिता जगत गुर्जर निवासी दीनदयाल नगर ग्वालियर* ( मोबाइल)  पर तुरंत वैधानिक कार्यवाही नही की गई तो समाज का आक्रोशित वर्ग कुछ भी कर सकता है अतः श्रीमान से निवेदन किया गया है कि इस पर तुरंत f.i.r. करके कानूनी कार्यवाही करें जिससे राजपूत समाज का आक्रोश शांत हो व न्याय मिले इससे आगे कोई व्यक्ति ऐसा ना कर सके।
करणी सेना किसी विशेष जाति व्यक्ति वर्ग के खिलाफ ना थी ना है हम गुर्जर समाज के खिलाफ भी नहीं क्योंकि असामाजिक तत्व हर जाति में होते हैं हम केवल लोकेंद्र गुर्जर के खिलाफ कार्यवाही जाते हैं क्योंकि उसने नीच हरकत की है बाकी गुर्जर समाज जीवन सिंह जी शेरपुर के साथ 8 जनवरी भोपाल जनआंदोलन में था व वर्तमान  समय मे *गुर्जर समाज का एक व्यक्ति एक व्यक्ति उनके लिए पैदल खाटूश्यामजी जा रहा है* ऐसे लोग ही सामाजिक एकता की असली पहचान है ना  कि लोकेंद्र गुजर जैसे असामाजिक तत्व 

राजपूत समाज पर नाम लेकर लगातार बार-बार टिप्पणियां की जा रही है क्योंकि इन पर कार्यवाही नहीं हो रही है इसलिए इन लोगों के हौसले बुलंद अगर करणी सेना परिवार मध्य प्रदेश के आवेदन निवेदन के बाद भी अगर f.i.r. करके कार्यवाही नहीं हुई तो करणी सेना इससे हेतु खुद कार्य करेगी।
ज्ञात हो कि देश की अखण्ड को तोड़ने व सामाजिक समरसता बिगाड़ने के लिए कुछ देशद्रोही लोग व संगठन विदेशी फंडिंग व विदेशी ताकतों के सहयोग से देश मे सक्रिय है यह लोग संविधान की आड़ में खुले मंच से देश की संस्कृति, सामाजिक समरसता, गौमाता, संत समाज, ब्राह्मण, धर्म व संस्कृति आदि पर गलत व अभद्र टिप्पणियां करते हैं इन पर शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही होनी चाहिए व इन गिरोह के विदेशी फंडिंग के जरिए का भी पता लगाना चाहिये।

करणी सेना परिवार देश और संस्कृति पर जब भी बात आती है तो सबसे आगे होता है चाहे JNU में ब्राह्मण समाज के विरुद्ध बात हो या  देश के विरुद्ध कोई भी कार्य हो हर समय देश का क्षत्रिय समाज व  करणी सेना हमेशा आगे रही है लेकिन इस बार सीधे तौर पर राजपूत समाज को ही निशाना बनाया है अब इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए नही तो परिणाम अच्छा नही होगा।

करणी सेना परिवार राजगढ मध्य प्रदेश
टीम जीवन सिंह शेरपुर 


7



जिले कि अन्य तहसीलों में भी करणी सेना परिवार ने मांग कि,
नरसिंहगढ़ करणी सेना ने भी fir का ज्ञापन दिया   






No comments:

Post a Comment

WWW.KARNISENA.COM