करणी सेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करणी सैनिकों ने किया थाने का घेराव व धरने पर बैठे। - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Latest News

KARNISENA.COM

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Tuesday, March 16, 2021

करणी सेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करणी सैनिकों ने किया थाने का घेराव व धरने पर बैठे।

करणी सेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करणी सैनिकों ने किया थाने का घेराव व धरने पर बैठे। 

 16 मार्च 2021 मध्यप्रदेश । रायसेन के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित होकर करणी सैनिको ने बरेली थाने का घेराव किया व तुरंत आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। सूचना मिलते ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर भोपाल संभाग अध्यक्ष सचिन सिंह गड़ा जागीर, अजीत सिंह डोडिया शाजापुर, भोपाल जिलाअध्यक्ष अजीत सिंह सोलंकी, प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह मंगलगढ़ व आसपास के जिले के सभी करणी सैनिक व पदाधिकारी पहुंचे और धरने पर बैठ कर थाने का घेराव करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी अगर कल सुबह 12:00 बजे तक उचित कार्यवाही नहीं की गई एवं आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन बरेली में किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश के करणी सैनिक एकत्रित होंग इसकी जवाबदारी प्रसाशन की होगी।
JNVU जोधपुर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जी भाटी व प्रदेशाध्यक्ष ठा.जीवन सिंह शेरपुर केे बीच मे स्व.शिवराज सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला रायसेन मध्यप्रदेश। 


No comments:

Post a Comment

WWW.KARNISENA.COM