आज #बीकानेर की राजपूत बहन की मदद के लिए श्री रा.रा.करणी सेना राजगढ पहुंची #one_stop_center
#Rajgarh
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजगढ़ जिले के सभी करणी सैनिकों ने आज अपने समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राजगढ़ #वन_स्टॉप_सेंटर में पहुंच कर #रिया_भाटी जो लड़की बीकानेर से आई हुई थी और गुम होने पर उसे वन स्टॉप सेंटर राजगढ़ में रखा गया था उससे मुलाकात की रिया भाटी से बातचीत के दौरान करणी सेना संभाग संयोजक कुंवर जितेंद्र सिंह खींची ने रिया भाटी से अपने परिचय के संबंध में कुछ सवाल पूछे तो रिया भाटी ने बताया की वह जॉब के लिए एमपी में आई थी और उसका पर्स मोबाइल सब चोरी हो गया और वह गुम हो गई जिसके बाद उसने खिलचीपुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई तब खिलचीपुर से रिया भाटी को राजगढ़ वन स्टॉप सेंटर छोड़ दिया गया राजगढ़ में उसे 20 दिन से ऊपर हो गए लेकिन कोई लेने वाला नहीं आया इस दौरान यह मामला करणी सेना के पास आया तब राजगढ़ जिले के करणी सैनिकों ने मामले की जांच के लिए "वन स्टॉप सेंटर" राजगढ़ पहुंचकर लड़की से बातचीत की और उसकी सुरक्षा करने का आश्वासन दिया और भैया भाटी को सुरक्षित अपने घर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई।
*नोट-* रिया भाटी को अपने घर छोड़ने के लिए सभी करणी सैनिक पूरा सहयोग करें।🙏🏻
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment