करणी सेना ने सांसद व दोनों विधायको का ब्यावरा नाका राजगढ़ पर पुतला दहन किया। - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Latest News

KARNISENA.COM

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Monday, July 6, 2020

करणी सेना ने सांसद व दोनों विधायको का ब्यावरा नाका राजगढ़ पर पुतला दहन किया।

राजगढ़ म प्र. - आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजगढ़  व परशुराम सेना द्वारा आरक्षण को 9वी अनुसूची में डालने का समर्थन करने वाले उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, तराना विधायक महेश परमार और घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय का पुतला दहन  ब्यावरा नाका राजगढ़ में किया गया साथ में परशुराम सेना राजगढ़ भी... अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई बाकी है। 
किसी भी पार्टी का कोई भी #विधायक या #सांसद #आरक्षण_को_नवी_अनुसूची में डालने के समर्थन में पत्र लिखेगा उसका #करणी_सेना खुलकर विरोध करेगी, उसका पुतला दहन करेगी और आने वाले चुनाव में उनको व उसके समर्थकों को गाँव ओर राजपूतो के ठिकानों में घुसने नही देगी।  करारा जवाब मिलेगा। 

श्री रा.रा.करणी सेना राजगढ  मध्य प्रदेश



No comments:

Post a Comment

WWW.KARNISENA.COM