9 मई को महाराणा प्रताप जी की 480वी जन्म जयंती के अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीमो सुखदेव सिंह जी गोगामेडी के आह्वान पर पूरे देश में हजारों करणी सेनिको ने ब्लड डोनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
करणी सेना ने आव्हान किया था कि सभी राजपूत सरदार युवा साथी व करणी सैनिक 9 मई से 31 मई 2020 तक रक्तदान करें और महाराणा प्रताप का जन्म जयंती उत्सव मनावे, इसी के चलते जहां भी इस लॉकडाउन में यथा संभव हो सका वहां पहुंचकर लोगों ने दूरी बनाए रखते हुए रक्तदान किया व अपनी सामाजिक भागीदारी निभाई ।
संपूर्ण भारत के हर एक प्रदेश और छोटे-छोटे कस्बों में लोगों ने रक्तदान किया सभी जगह से हमारे पास तस्वीरें आई हैं हम सभी को साझा नहीं कर सकते लेकिन कुछ तस्वीर आपसे साझा कर रहे हैं बाकी आप स्वयं सोशल मीडिया पर देख ही सकते है साथ ही करणी सेना के आह्वान पर लोगों ने घरों में संध्या में दीपक जलाए व #सेल्फी_विथ_महाराणा कैम्पन के तहत सोशल मीडिया पर फोटो डालें यह सभी फोटो आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं कोरोना महामारी के चलते इस लॉकडाउन में भी महाराणा प्रताप को याद करने का और जन्म उत्सव मनाने का यह सादगी पूर्ण तरीका बहुत ही सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment